वाराणसी
कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल
वाराणसी। कैन्ट विधायक, सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को रामनगर के टेंगरा मोड़ पर लगभग 300 माताओं-बहनों के बीच कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम के संयोजक राघवेन्द्र सिंह व आलोक सिंह थे।इसके बाद विधायक नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास दूसरे शिविर पर गए। यहां लगभग 600 की संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित थीं। विधायक ने यहां भी कम्बल वितरित किये।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “भाजपा सिर्फ एक राजनैतिक दल नहीं, बल्कि राजनैतिक, सामाजिक संस्था है। भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा का भाव लेकर राजनीति में आते हैं। हमारे लिए राजनीति, समाजसेवा का सबसे सशक्त माध्यम है। इसी कारण प्रत्येक वर्ष ठंड के दौरान कम्बल वितरण का कार्यक्रम नियमित रूप से किया जाता है। भाजपा कार्यकर्ता, ठंड और जनता के बीच मुस्तैदी से खड़े हैं।
कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष द्विवेदी ने किया। संचालन, भाजयुमो के महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नंदलाल चौहान, मधुकर पांडेय, पार्षद लल्लन सोनकर, पार्षद मोनिका यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।