वाराणसी
कुलपति ने किया सेन्ट्रल आफिस के कार्यालयों का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो आनन्द कुमार त्यागी ने सेन्ट्रल आफिस में गोपनीय विभाग कार्यालय, सम्पत्ति विभाग कार्यालय, विशेष प्रकोष्ठ विभाग कार्यालय,यू जी सी विभाग कार्यालय,परीक्षा सामान्य कार्यालय, समिति अनुभाग कार्यालय अभियंता कार्यालय, कुलानुसाशक कार्यालय, वित्त विभाग कार्यालय का औपचक निरीक्षण किया। कुलपति जी ने आफिस के फाईलों का निरीक्षण किया और आफिस के साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए साफ – सफाई रखने के लिए कहा जो कर्मचारी निरीक्षण के दौरान आफिस में नहीं मिले उनको अनुपस्थिति किया गया।
Continue Reading
