वाराणसी
कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत
पिंडरा (वाराणसी)। फूलपुर थाना क्षेत्र के कठिराव बाजार के समीप स्थित एक कुएं में गिरने से मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कठिराव हरिजन बस्ती निवासी 70 वर्षीय रामनाथ चार दिनों से लापता थे। परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक ग्रामीण ने कठिराव बाजार के अंतिम छोर पर स्थित कुएं में वृद्ध को गिरा हुआ देखा। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर रामनाथ के परिजन मौके पर पहुंचे और उनकी पहचान की।
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर फुलपुर प्रवीण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।