वाराणसी
काशी के लोग मोदी से रो-रो कर मांगेंगे सनातन बोर्ड : देवकीनंदन ठाकुर
वाराणसी में कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड के गठन को लेकर अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हिंदुओं का चुप रहना एक बड़ा अपराध है।
उन्होंने श्रोताओं से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के सांसदों से सनातन बोर्ड के गठन की मांग करें। देवकीनंदन ने कहा कि हिंदू समाज, जो संख्या में अधिक है आज डरा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हिंदुओं की संख्या कम हो जाएगी, तब वे क्या करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उन्हें “जहर घोलने वाला” बता रहे हैं जबकि असलियत यह है कि बांग्लादेश में जो हालात हैं उन पर कोई नहीं बोल रहा।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू बहनों और बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके विरोधी अगर वहां अमृत घोलकर आ जाएं तो वे उनका गुणगान करेंगे।देवकीनंदन ने जयचंदों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि इन्हीं की वजह से देश में ऐसी स्थिति बनी है।
उन्होंने पाकिस्तान और कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि हिंदू समाज ने बहुत सहा है लेकिन अब चुप नहीं रहा जा सकता। उन्होंने यह सवाल उठाया कि जब देश आजाद हुआ तो वक्फ बोर्ड बन सकता है फिर सनातन बोर्ड क्यों नहीं बना।
उन्होंने कहा कि मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण के कारण हमारे भगवान के दर्शन और भोग तक सरकार तय कर रही है।देवकीनंदन ने वाराणसी के लोगों से अपील की कि वे अपने सांसद से मिलकर सनातन बोर्ड की मांग करें। उन्होंने कहा कि अगर बनारस के लोग अपने धर्म के लिए एकजुट होकर मांग करेंगे तो सनातन धर्म की रक्षा संभव हो सकेगी।