Connect with us

वाराणसी

काशी आ रहे मुख्यमंत्री योगी, 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देंगे नियुक्ति पत्र

Published

on

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को काशी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी सौंपेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां भी जनता के सामने रखेंगे। तीन दिवसीय ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ समारोह का आयोजन कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में किया जाएगा।

तीन दिवसीय समारोह का शेड्यूल

यह समारोह 25 से 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें महिला सशक्तीकरण, किसान कल्याण, युवा रोजगार और दिव्यांग कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आयोजन की तैयारियों का जायजा जिले के नोडल अधिकारी राजशेखर ले चुके हैं। जिला कार्यक्रम विभाग के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 199 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई थी, जिनमें से 194 पदों के लिए 8 मार्च तक चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चयनित अभ्यर्थियों को 26 मार्च की सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया है।

Advertisement

समारोह में राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री भी शामिल होंगे—

25 मार्च: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होगा।

26 मार्च: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर तक पहुंचेंगे और नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसी दिन राज्य मंत्री असीम अरुण भी समारोह में शामिल होंगे।

27 मार्च: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर समारोह में शिरकत करेंगे।

मुख्य आकर्षण: संवरती काशी से लेकर मिशन शक्ति तक

Advertisement

कार्यक्रम में संवरती काशी, क्लीन गंगा, कैरियर काउंसलिंग, मिशन शक्ति सहित कुल 16 विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। समारोह के दौरान नए राशन कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।

पहले दिन की थीम: महिला सशक्तीकरण और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP)
दूसरे दिन की थीम: किसान कल्याण और युवा रोजगार
तीसरे दिन की थीम: दिव्यांग कल्याण

जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa