पूर्वांचल
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर वीरांगना दिवस समारोह आयोजित
मऊ। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-05 के तहत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुहम्मदाबाद गोहना के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर वीरांगना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में वीरांगना का अर्थ समझाते हुए बताया गया कि जागरूक, शिक्षित और मजबूत बनने से कमजोरी को दूर किया जा सकता है।
बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, महिला निराश्रित पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन और वृद्धा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देते हुए बच्चियों को प्रेरित किया गया कि अगर लक्ष्मीबाई युद्ध लड़ सकती थीं तो आज की बच्चियां भी किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं।
इस दौरान बच्चियों ने चार्ट पेपर के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई की प्रस्तुति दी जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चियों को खेल सामग्री भी वितरित की गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ जिसमें महिला कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल रहे।