चन्दौली
कमालपुर बाजार में पुलिस का फ्लैग मार्च, ईद और रामनवमी पर शांति व्यवस्था की अपील

चंदौली। जिले के कमालपुर बाजार में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। यह मार्च राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से शुरू होकर बीच बाजार होते हुए जमुरखा तक निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने ईद और चैत्र नवरात्रि व रामनवमी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही, माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से संवाद स्थापित कर किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के साथ चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना और क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखना है।
Continue Reading