अपराध
कपसेठी पुलिस ने हत्या के मुकदमें में वांछित 25 हजार इनामिया अभियुक्त बिन्दू पासवान को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज गुरूवार को थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 049/2018 धारा 302/120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित 25 हजार रुपये इनामिया अभियुक्त बिन्दू पासवान पुत्र महातिम पासवान निवासी लोहापाकड़, थाना चाँद, जिला भभुआ बिहार हाल पता भरोरी सुदामापुर, थाना भेलूपुर, वाराणसी कमिश्नरेट को लालपुर चट्ठी थाना मिर्जामुराद वाराणसी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 राज दर्पण तिवारी चौकी प्रभारी बजार कालिका, उ0नि0प्र0 अभिषेक पाण्डेय, का0 उपेन्द्र यादव, का0 सुरेश यादव व का0 धनंजय सिंह, थाना कपसेठी वाराणसी ग्रामीण थे।