Connect with us

घटनाएं बोलती हैं

एसपी आवास के पास संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात वृद्ध का शव

Published

on

सुल्तानपुर में गुरुवार को संदिग्ध अवस्था में एक वृद्ध का शव पुलिस अधीक्षक आवास के पास मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसके बाद प्रशासनिक अमला सवालों के घेरे में आ गया। कड़ाके की ठंड में वृद्ध का शरीर एक धोती में लिपटा हुआ था। कोतवाली नगर के कुड़वार नाका स्थित एसपी आवास के पास कल एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव पाया गया। शव देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सीओ सिटी शिवम मिश्रा को घटना की सूचना दी। जिस पर घंटाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृत व्यक्ति की पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई। इस फोटो में साफ दिख रहा है कि वृद्ध एक धोती में लिपटा हुआ है।

लापरवाही की ये स्थिति तब देखने को मिली है जब जिम्मेदार अधिकारी रैन बसेरे का मौक़ा मुआयना कर रहे हैं। एसडीएम से लेकर विधायक और स्वयं सेवी संस्थाएं मुफ्त कंबल वितरण का प्रचार प्रसार कर कंबल वितरण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इसके बाद भी यह स्थिति है जोकि सवाल काफी अहम है आखिर इस वृद्ध की मौत अगर ठंड से हुई है तो कंबल बांटने वालों को ये वृद्ध दिखा क्यों नहीं ? ऐसे कई लोग होंगें जो इस कड़ाके की ठंड में बिना कम्बल अपना जीवन गुजार रहें हैं, जबकि जिले भर में व शहर में रैन बसेरा ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है लेकिन क्या ये महज़ खानापूर्ति हैं ये सच में सामाजिक संगठन और शासन प्रशासन इसके प्रति सजग हैं और यदि सज़ग हैं तो ऐसी स्थिति क्यूँ हैं कि एक अज्ञात व्यक्ति इस हालत में मिल रहा है जिसके शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं और वह मृत मिल रहा है, हालांकि 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि मौत का कारण क्या रहा ?

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page