चन्दौली
एक तरफ मार्ग मरम्मत से कस्बे में लगा लंबा जाम

चंदौली। चहनियां कस्बे में चौराहे से उत्तर और दक्षिण मार्ग पर चल रहे हाइवे निर्माण के कारण गुरुवार को लंबा जाम लग गया। कड़ी धूप में लोग जाम से बिलबिला उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से जाम छुड़ाया, किंतु दिन भर लोग रुक-रुककर जाम से परेशान दिखे।
चौराहे से सकलडीहा और सैदपुर मार्ग की एक तरफ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दूसरी तरफ की पिसी बुधवार रात की गई थी। भारी वाहनों के रोक के चलते फिलहाल केवल एक तरफ का ही मार्ग चालू है। यह चौराहा जनपद का अत्यंत व्यस्त चौराहा है, जो कई जनपदों को जोड़ता है।

इसके साथ ही शादी-विवाह का सीजन भी चल रहा है, जिससे यातायात का दबाव और बढ़ गया है। एक तरफ का मार्ग बंद होने के कारण गुरुवार सुबह से ही कड़ी धूप में व्यापारियों, मरीजों और आम जनता को दिन भर जाम की परेशानी झेलनी पड़ी।
जाम छुड़ाने वाले पुलिसकर्मियों को भी इस अव्यवस्था से जूझना पड़ा। दिन भर रुक-रुककर लगते जाम से लोग बेहाल रहे।