वाराणसी
एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर की 1500 पेज की सर्वे रिपोर्ट की सबमिट

वाराणसी। एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में सबमिट कर दी। एएसआई ने 1500 पेज की सर्वे रिपोर्ट पेश की है। बता दें कि इससे पहले एएसआई चार बार रिपोर्ट पेश करने की मोहलत मांग चुकी थी। लेकिन आज एएसआई ने कोर्ट में अपनी सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी है। इस समय हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष के पक्षकार कोर्ट में मौजूद। बता दें कि सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की गई है। वहीं, मुस्लिम पक्षकारों ने सर्वे रिपोर्ट को बिना किसी हलफनामे के सार्वजनिक न करने की मांग की है। सर्वे रिपोर्ट दाखिल, अगली सुनवाई 21 दिसंबर दीवानी के वरिष्ठ अधिवक्ता व मुख्य कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट मैंने मई 2022 में दाखिला किया था, उसी रिपोर्ट को संज्ञान में रखते हुए जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने केंद्र बिंदु मानते हुए उस रिपोर्ट में दर्शाये गये मानचित्र, अवशेष घंटी, त्रिशूल इत्यादि व उसका साइंटिफिक प्रतिक्षण करने हेतु एएसआई ने विशाल सिंह के रिपोर्ट पर अपनी बृहद व विस्तृत ज्ञानवापी क्षेत्र की वैज्ञानिक परिक्षण किया और जीपीआर टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया तथा हाई पिक्शल कैमरो से विशाल सिंह द्वारा पूर्व में दाखिल रिपोर्ट जो एएसआई जांच केंद्र बिंदु रहा और रिपोर्ट में दर्शाये गये चित्रों का फोटोग्राफी व विडियोग्राफी हुई है और एएसआई के प्रतिनिधि ने अपनी साइंटिफिक जांच रिपोर्ट सोमवार 18 दिसम्बर 2023 को न्यायालय मे दाखिल कर दिया। जिला जज ने प्रकरण की सुनवाई हेतु अगली तिथि 21 दिसंबर 2023 को मुकर्रर कर दी।