राज्य-राजधानी
उमरिया ग्राम प्रधान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
संतकबीरनगर। जिले के हैसर ब्लॉक क्षेत्र के उमरिया बाजार ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गत दोपहर करीब 1 बजे किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रार्थना पत्र सौंपा।
यूनियन का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल में कराए गए अधिकांश विकास कार्य मानक के अनुरूप नहीं हैं और उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नाली, सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग कर बड़े पैमाने पर धन का दुरुपयोग किया गया है। किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि निजी लाभ के लिए ग्राम प्रधान ने मानकविहीन कार्य कराकर करोड़ों रुपये का गबन किया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।
