वाराणसी
उपज मेरठ इकाई द्वारा आयोजित हुआ प्रांतीय सम्मेलन

मेरठ । उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स “उपज” मेरठ इकाई द्वारा आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश के लगभग सभी जिलों से आए हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पत्रकारों की बड़ी अहम भूमिका होती है समाज के निर्माण में इसके लिए उन्हें बहुत सोच समझकर निर्भीकता एवं निडरता से अपने कलम को चलाते हुए सच्चाई को बयां करनी चाहिए। तभी वह समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह कर सकेंगे। आज इस मौके पर मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव ने कहा कि एक सच्चा पत्रकार वहीं जो चाटुकारिता की पत्रकारिता छोड़ कर समाज एवं देशहित में सोच-समझकर अपनी कलम चलाए ।

जिससे वह देश हित के लिए कुछ महत्वपूर्ण करते हुए अपना योगदान दे सके। क्योंकि समाज कि इस चौथे स्तंभ की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है, समाज को सच्चाई से परिचित कराते हुए, उसे सही दिशा की ओर ले जाने की, चाहे इसके लिए उसे किसी भी प्रकार का कोई बलिदान भी देना पड़े,तो उसे निडरता से पीछे नहीं हटना चाहिए। आज इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया जिसमें मुख्य रुप से वाराणसी जिले की महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह वाराणसी के उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल सहित सैकड़ों पत्रकारों को मंत्रीद्वय के द्वारा शाल ओढ़ाकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंचासीन रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी उपज के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह एवं उपज के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, मेरठ इकाई के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी एवं भारी संख्या में उपस्थित उपज के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री एवं पत्रकार बंधु गण, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मंत्रीद्वय को पत्रकारों की समस्या के संबंध में सौंपा गया।