पूर्वांचल
इस दिन से शुरू होंगी ‘पूर्वांचल विश्वविद्यालय’ की सेमेस्टर परीक्षाएं
परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 21 नवंबर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इस सत्र की सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शासन की सहमति से परीक्षाएं पूर्व की भांति कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन नहीं होंगे। परीक्षा फॉर्म 21 नवंबर तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे, जबकि महाविद्यालय 23 नवंबर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे।
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम. बोबड़े द्वारा विश्वविद्यालयों को जारी पत्र में बताया गया है कि समर्थ पोर्टल के 41 मॉड्यूल विश्वविद्यालय स्तर पर पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन संबद्ध महाविद्यालयों में अभी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में मौजूदा सत्र में समर्थ पोर्टल के माध्यम से सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं है।
अगले सत्र से समर्थ पोर्टल अनिवार्य
पत्र में कहा गया है कि वर्तमान सत्र में पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्व की प्रक्रिया के अनुसार कराई जाएंगी। अगले सत्र से सभी परीक्षाएं अनिवार्य रूप से समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही आयोजित की जाएंगी।
वेबसाइट हुई सक्रिय
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट को मंगलवार की रात से सक्रिय कर दिया गया है। जौनपुर और गाजीपुर के समस्त संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों में फॉर्म भरवाने और सत्यापन की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।
शासन के निर्देशों के अनुसार, प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अनुरोध पर वर्तमान सत्र की परीक्षाएं पूर्ववत कराने की अनुमति दी गई है।