Connect with us

वाराणसी

इंटर-स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप में संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल का शानदार प्रदर्शन

Published

on

वाराणसी। कोइराजपुर, हरहुआ स्थित संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल में आयोजित ओपन इंटर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025-26 में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 स्वर्ण, 7 रजत और 10 कांस्य पदक जीते। विभिन्न आयु वर्गों में अंश कुमार मौर्य, सना, यश सिंह, आराध्या सिंह, वैष्णवी, अनुष्का मौर्या और दिव्यांश मुकुंद ने स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं पार्थ केशरी, निरंजना राय, अहाना सिंह, शिवांशु शर्मा, आराध्या सिंह, अर्थ श्रीवास्तव और साक्षी यादव ने रजत पदक प्राप्त किए।

इस प्रतियोगिता में वाराणसी और आस-पास के कुल 38 विद्यालयों से लगभग 272 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्केटिंग कोच हेमंतराज गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

संस्था के सचिव ने इस आयोजन को क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतर मंच बताया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की निदेशिका वंदना सिंह ने विद्यार्थियों की उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक परिश्रम और नियमित अभ्यास करने का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य डॉ. नीलम सिंह ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों और उनके कोचों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa