पूर्वांचल
आर.जे.पी. स्कूल में बाल मेला का आयोजन, बच्चों की क्रिएटिविटी ने मोहा सबका मन
गाज़ीपुर। जनपद के आर.जे.पी. स्कूल, सैदपुर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और हुनर का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न फूड स्टॉल, गेम स्टॉल, एक्टिविटी स्टॉल और म्यूजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
मेले में नगरवासियों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। बच्चों की रचनात्मकता और प्रयासों को देखकर उपस्थित लोगों ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सन केसर बृजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। यह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं बल्कि उन्हें सामाजिकता का भी पाठ पढ़ाती हैं।” कार्यक्रम का समन्वय विद्यालय के कोऑर्डिनेटर विनीत उपाध्याय ने किया।
इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। प्रमुख रूप से अर्चना पांडे, कमलेश मिश्रा, ममता त्रिवेदी, नीलू सिंह, नीलम गुप्ता, प्रतिभा सिंह, सतीश मिश्रा, राखी मिश्रा, उमा बरनवाल, महिमा बरनवाल, नित्य वर्मा, निधि पांडे और आशुतोष सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
अभिभावकों और नगरवासियों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की अपील की।