पूर्वांचल
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर दो लोग जिला बदर
बसपा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र सिंह गुड्डू पर कार्रवाई
चंदौली। जिला प्रशासन ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते बलुआ थाना क्षेत्र के समुदपुर निवासी उपेंद्र सिंह गुड्डू और चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर निवासी इम्तियाज को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। पुलिस द्वारा इनकी गतिविधियों पर निगरानी रखकर रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने यह आदेश जारी किया।
बसपा के पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र सिंह गुड्डू पर कार्रवाई
उपेंद्र सिंह गुड्डू, जो 2017 में बसपा के टिकट पर सकलडीहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, पर बलुआ पुलिस ने रिपोर्ट तैयार की थी। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी आपराधिक गतिविधियां जिले की कानून व्यवस्था के लिए खतरा बनी हुई थीं। उनकी पत्नी पूर्व में चहनिया से ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी हैं।
सिकंदरपुर निवासी इम्तियाज को भी निष्कासन
चकिया कोतवाली पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी इम्तियाज के खिलाफ भी आपराधिक गतिविधियों को लेकर रिपोर्ट सौंपी। पुलिस के अनुसार, इम्तियाज आदतन अपराधी है और उसके चलते कानून व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हो रहा था।
छह महीने की सीमा के बाहर निष्कासन
डीएम ने दोनों को जिले की भौगोलिक सीमाओं से छह महीने के लिए निष्कासित कर दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसपी आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है और अपराधियों पर निगरानी जारी रखने का निर्देश दिया है।
जिले में आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जिले में आपराधिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इस तरह के कदम उठाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ा कदम
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। यदि निष्कासित अपराधी जिले की सीमा में पाए गए तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।