वाराणसी
अस्सी घाट पर बिहार से आये पर्यटकों की पिटाई, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। अस्सी घाट पर घूमने आये बिहार के दो युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना को लेकर भेलूपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़ितों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिहार के कैमूर जनपद स्थित मदुरना, हाटा चैनपुर निवासी नीतीश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने मौसेरे भाई पवन के साथ बीती रात अस्सी घाट घूमने गया था। घाट की सीढ़ियों पर बैठने को लेकर एक स्थानीय युवक से कहासुनी हो गई।
विवाद के बाद युवक ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद आरोपित युवक और उसके साथियों ने मिलकर नीतीश और पवन की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में नीतीश के सिर में गंभीर चोट आई है।
पीड़ित की तहरीर पर भेलूपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।