अपराध
अवैध रूप से जुआ खेलने वाले दो जुआरी मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण संजीव कुमार पुत्र उमानाथ निवासी कंचनपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी व आनन्द कुमार पटेल पुत्र प्रेमचन्द्र पटेल नि0 घमहापुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी को मणिनगर कालोनी बाउन्ड्री वाल के पास से जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 51 ताश के पत्ते, 40000/-रू0 माल फड़ व जामा तलाशी से 9320/- रु0 नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-260/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
