वाराणसी
अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
वाराणसी: VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा आज अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड-सारनाथ
सारनाथ वार्ड के अन्तर्गत कमलावती देवी पत्नी अजब नारायण सिंह, निवासिनी बलिया द्वारा रिंग रोड के किनारे सारनाथ रोड पर मौजा-फरीदपुर में अवैध प्लाटिंग के अन्तर्गत ग्रीन बेल्ट हेतु प्रस्तावित भूमि पर लगभग 2000 वर्ग फीट में किए जा रहे निर्माण के विरूद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अनुसचिव, देवचन्द्र राम, जोनल अधिकारी, आर०के० सिंह, अवर अभियंता
VDA उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
