पूर्वांचल
अनुराग के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का दिया आश्वासन
बहनों के शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया
जौनपुर । जनपद के गौराबादशाहपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जमीनी विवाद को लेकर तलवार से हत्या के 14 दिन बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह शनिवार को उनके परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने अनुराग के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी और उनकी दोनों बहनों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्तूबर को हुए इस जघन्य अपराध के बाद से क्षेत्र में तनाव है। धनंजय सिंह ने अनुराग के पिता रामजीत यादव और बहनों स्वाती व आराधना से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने इस घटना पर गहरा शोक जताया और कहा कि वे मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
धनंजय सिंह ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुराग के परिजनों की मुलाकात करवाएंगे ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा, “यदि राजस्व विभाग ने विवाद को समय रहते गंभीरता से लिया होता, तो शायद इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की जान बचाई जा सकती थी।”
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अनुराग के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। इसके अलावा, उन्होंने अनुराग की दोनों बहनों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। वहीं, परिजनों को अब उम्मीद है कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा।