खेल
स्नेह राणा की फिरकी में उलझा अफ्रीका, भारत ने दर्ज की 15 रन से जीत

नई दिल्ली। महिला त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में ऑलराउंडर स्नेह राणा और ओपनर प्रतिका रावल ने अहम भूमिका निभाई। एक ओर जहां प्रतिका ने 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं राणा ने वनडे करियर का पहला पाँच विकेट हॉल लेकर दक्षिण अफ्रीकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को प्रतिका रावल ने सही साबित किया। उन्होंने 91 गेंदों में 78 रन बनाए। उनके साथ स्मृति मंधाना (36), जेमिमा रोड्रिग्स (41), हरलीन देओल (29), हरमनप्रीत कौर (नाबाद 41) और ऋचा घोष (24) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने दो ओवर के अंदर हरलीन और प्रतिका को बोल्ड कर अफ्रीकी टीम को वापसी का मौका दिलाया।
ब्रिट्स का शतक बेकार गया
276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। ताजमिन ब्रिट्स (109) और कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (43) ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े। ब्रिट्स ने 105 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उमस और ऐंठन के चलते उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने मैच का रुख बदल दिया।
दीप्ति शर्मा ने वोल्वार्ड्ट को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई। स्नेह राणा ने इसके बाद लॉरा गुडोल, एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नाडिन डिक्लर्क और दोबारा क्रीज पर लौटीं ब्रिट्स को आउट कर अपना पांच विकेट का कारनामा पूरा किया। उन्होंने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अंततः 49.2 ओवर में 261 रन पर सिमट गई। आखिरी 5 विकेट मात्र 21 रन के भीतर गिर गए। इससे पहले प्रतिका और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। फिर हरलीन देओल के साथ 68 रन की साझेदारी ने स्कोर को मजबूती दी। अंत में हरमनप्रीत, जेमिमा और ऋचा घोष की आक्रामक पारियों ने टीम को 276 तक पहुंचाया।