वाराणसी
स्कूली बस पकड़ने जा रहे मासूम की मौत, मां घायल

वाराणसी। जिले के चौबेपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास गुरुवार सुबह स्कूल के लिए बस पकड़ने जा रहे 12 वर्षीय शिवम और उसकी मां रानी देवी को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर शाहपुर गांव के पास की है। रानी देवी (35) अपने बेटे शिवम को स्कूल बस पकड़ाने सुबह घर से निकली थीं। शिवम चौबेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। दोनों बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उन्हें रौंद दिया। इसके बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस की मदद से नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रानी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया।
कार सवार भी घायल, जांच में जुटी पुलिस
हादसे में कार चालक अविनाश पुत्र मृत्युंजय, उनकी पत्नी मीना सिंह और पुत्र प्रखर भी घायल हो गए हैं। तीनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।