वाराणसी
रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में सपा का धरना, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में आज पार्टी कार्यकर्ताओं और जिला-महानगर संगठन के संयुक्त नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसीपी विदुस सक्सेना को सौंपा गया। सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अंबेडकर पार्क पहुंचे, जहां विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सभा के दौरान पार्टी के जिला महासचिव आनंद मौर्य और महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने कहा कि रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनके आवास पर भी हमला किया गया है।
27 अप्रैल 2025 को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ लोगों को चोटें भी आईं। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” और प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट “बबलू” ने कहा कि राज्यसभा सांसद पर हुए इन हमलों के पीछे भाजपा सरकार का संरक्षण है और प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस प्रकार के तत्वों को सत्ता का खुला समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि यह घटनाएं सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करती हैं। धरना-प्रदर्शन के अंत में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन में महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, राजू यादव, प्रदीप जायसवाल, उमाशंकर यादव, ओपी सिंह, पूजा यादव, धर्मेंद्र यादव, अजय चौरसिया, उमेश यादव, श्रीराम सिंह यादव, पुत्तुल यादव, शिव प्रसाद गौतम, अनिल सिंह पटेल, संदीप मिश्रा, राहुल गुप्ता, शशि यादव, अब्दुल कलाम, जीशान अंसारी, रमाकांत जायसवाल, अजय चौधरी, अजहर सिद्दीकी सहित कई लोग मौजूद रहे।