गाजीपुर
रामघाट आश्रम में श्रीराम कथा का समापन, कथा वाचक रणधीर ओझा सम्मानित

सैदपुर (गाजीपुर)। फुलवारी खुर्द गांव स्थित रामघाट आश्रम में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का रविवार को भव्य समापन हुआ। यह आयोजन आश्रम के परम पूज्य सियाराम दास महाराज की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया था।
कथा वाचक रणधीर ओझा ने अंतिम दिन श्रद्धालुओं को नवधा भक्ति, शबरी-राम भेंट, राम-हनुमान मिलन, सुग्रीव मिलन, बाली वध, रामसेतु निर्माण, लंका दहन, रावण वध, तथा भगवान राम के अयोध्या आगमन और राज्याभिषेक की मधुर कथा सुनाई।
समापन अवसर पर मुख्य यजमानों द्वारा व्यासपीठ की मंगल आरती, महामंगल आरती तथा हनुमानजी की आरती की गई। भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा करते हुए उन्हें तिलक कर राजा बनाया गया। संगीतमय सुरों और भक्ति रस से ओतप्रोत वातावरण में श्रद्धालुओं का मन भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने कथा वाचक रणधीर ओझा (बाबा) का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें सम्मानित किया। पत्रकार विशाल सिंह ने भी समस्त पंडितों एवं कथा वाचक का आभार व्यक्त करते हुए भगवान श्रीराम और माता सीता के चित्र भेंट कर आशीर्वाद लिया।
समारोह में शेषनाथ, आनंद तिवारी, महावीर दास महाराज, रामबदन दास महाराज, जामवंत दास जी महाराज सहित अनेक श्रद्धालु एवं संत महात्मा उपस्थित रहे। आयोजन की भव्यता और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।