Connect with us

वाराणसी

राणीसती मंदिर में नये पदाधिकारियों का हुआ चुनाव, पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

वाराणसी। राणीसती मंदिर, रामकटोरा में आयोजित श्री राणीसती धाम की वार्षिक साधारण सभा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

धाम समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चौधरी और मंत्री निधिदेव अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद अब मानवता की सीमाएं पार कर चुका है और पहलगाम में हुआ हमला उसकी सुनियोजित साजिश का परिणाम है। उन्होंने भारत सरकार के आतंकवाद विरोधी रुख का समर्थन करते हुए आतंकवादियों के आकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

सभा की शुरुआत दादी चालीसा पाठ के साथ हुई, जिसमें मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, ट्रस्टी संजय क्षुनक्षुनवाला के सानिध्य में नए सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। सर्वसम्मति से रमेश चौधरी को अध्यक्ष चुना गया, जबकि दीपक बजाज, कृष्ण गोपाल तुलस्यान, शरद शाह और अशोक अग्रवाल (शक्ति स्टील) को उपाध्यक्ष पद पर चुना गया। मंत्री पद पर निधिदेव अग्रवाल और उप मंत्री के रूप में जगदीश सरावगी का चयन हुआ। महेश टेकरीवाल को कोषाध्यक्ष और आलोक मोदी को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया।

Advertisement

अन्य पदाधिकारियों में आनंद तुलस्यान को प्रसाद वितरण मंत्री, सूरज कानोडिया को भंडार मंत्री, युगल किशोर जालान और राजीव अग्रवाल को प्रचार मंत्री, रवि बूबना को श्रृंगार मंत्री तथा मनोज अग्रवाल को ज्योति एवं पूजन मंत्री नियुक्त किया गया। इसके अलावा कार्यसमिति के लिए 25 सदस्यों का भी चुनाव किया गया।

सभा के अंत में संरक्षक केशव जालान, अशोक सर्राफ, विश्वनाथ अग्रवाल और श्याम सुंदर अग्रवाल ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa