गाजीपुर
युवती को धोखे से जहरीला पदार्थ पिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती को धोखे से जहरीला पदार्थ पिलाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। घटना 15 मई को सामने आयी थी जब वादी इमरान अली निवासी तलवल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी भतीजी रोजी अंसारी को गोविन्द राजभर उर्फ गांधी ने छलपूर्वक जहरीला पदार्थ पिला दिया।
इस गंभीर मामले में कोतवाली पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 336/2025 धारा 123 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू की। विवेचना के क्रम में आरोपी गोविन्द राजभर (उम्र 22 वर्ष), निवासी तलवल, को रविवार को डिलिया और तलवल के मध्य स्थित नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उप निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह मय हमराह द्वारा अंजाम दी गई। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।