Connect with us

राष्ट्रीय

महिला महा जनसुनवाई शुरू, पांच दिन में सुलझेंगे 1100 से ज्यादा मामले

Published

on

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने महिला न्याय को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली में महिला महा जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की है। पांच दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत करीब 1100 महिलाओं की शिकायतों का समाधान किया जाएगा। सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की उपस्थिति में हुआ।

विजया रहाटकर ने उद्घाटन के मौके पर महिला न्याय के प्रति आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया और बताया कि हर दिन लगभग 250 से 300 मामलों की सुनवाई की जाएगी। उनका लक्ष्य है कि वर्ष के अंत तक लम्बित शिकायतों का पूर्ण समाधान किया जाए।

जनसुनवाई अभियान का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को धरातल पर उतारना है। इसके अंतर्गत टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिलाओं की समस्याओं को सीधे सुन रही है और उस पर तत्काल निर्णय ले रही है।

इस मौके पर ‘जागृति’ नामक पाक्षिक डिजिटल पत्रिका का भी शुभारंभ किया गया, जो महिलाओं से जुड़े कानून, केस स्टडीज़, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और प्रेरक कहानियों को प्रमुखता से प्रकाशित करेगी। यह पत्रिका हर 15 दिन में प्रकाशित होगी और NCW की वेबसाइट पर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगी, जिससे देशभर के पाठकों तक इसकी पहुंच बनेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa