मिर्ज़ापुर
मजदूर दिवस पर ओके मोटर्स में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

11 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, समाज को दिया सेवा का संदेश
मिर्जापुर। मजदूर दिवस के अवसर पर नगर के चुनार रोड, भरुहना स्थित ओके मोटर्स (टाटा मोटर्स की अधिकृत डीलरशिप) परिसर में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य रक्त की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
शिविर में कुल 15 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत 11 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में अमन अस्थाना, गौरव सिंह, अमन, फैजान खान, ब्रजेश भारती, देवेंद्र उपाध्याय, महेंद्र मौर्य, अमित दुबे, संतोष कुमार गौतम, विशाल यादव और श्वेता श्रीवास्तव शामिल रहे।
शिविर के संयोजक शिव कुमार शुक्ल (ओके मोटर्स) ने बताया कि रक्त की लगातार बढ़ती मांग और ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना आवश्यक है। रक्तदान से किसी प्रकार की हानि नहीं होती, बल्कि यह दूसरों की जान बचाने का माध्यम बनता है।”
ब्लड बैंक, मंडलीय अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने कहा कि “जिले में पिछले कुछ महीनों से रक्त की मांग लगातार बनी हुई है। रक्त की पूर्ति केवल जनसहयोग से संभव है। रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।”
शिविर के दौरान ओके मोटर्स के डायरेक्टर दीपक चौरसिया, महाप्रबंधक राजेश सिंह, बिनानी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर राममोहन अस्थाना, शुभम कसेरा सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे। वहीं, मंडलीय अस्पताल की ओर से रक्त संग्रहण में डाॅ. विनोद कन्नौजिया, माला सिंह, अमित पटेल, प्रवेश राजभर सहित बीसीटीवी वैन की टीम ने सहयोग किया।