वाराणसी
मंत्री अनिल राजभर को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी, साइबर सेल सतर्क

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी भी की गई। इस मामले में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को जांच के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
मंत्री को धमकी देने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का यह मामला उस वक्त सामने आया जब परमानंदपुर निवासी रवि सिंह राजपूत ने इसकी शिकायत पुलिस से की। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि फेसबुक आईडी “भूमिहार राहुल राय उर्फ बंटी सिंह” से मंत्री अनिल राजभर के विरुद्ध अभद्र और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। उन्होंने इस तरह की हरकत को न केवल निंदनीय बताया, बल्कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की बात कही है।
साइबर सेल अब इस फेसबुक आईडी और इसके संचालनकर्ता की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है। मंत्री की सुरक्षा को लेकर भी संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर सार्वजनिक प्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह की भाषा और धमकी कानूनन अपराध है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।