मिर्ज़ापुर
भाजपा जिला कार्यालय में वक्फ सुधार अभियान की कार्यशाला सम्पन्न

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार के सभागार कक्ष में रविवार को वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ प्रशांत सिंह अटल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मुख्य अतिथि, मंचासीन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत और अभिनंदन किया। इसके बाद उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 पर चर्चा का पूरा समय मुख्य वक्ता को समर्पित किया।
मुख्य वक्ता प्रशांत सिंह अटल ने अपने संबोधन में वक्फ संपत्ति और उससे जुड़े कानूनी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है, जिसे भारत में वक्फ अधिनियम, 1995 के तहत विनियमित किया जाता है। उन्होंने केंद्रीय वक्फ परिषद (CWC) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत में 8 लाख एकड़ से अधिक वक्फ संपत्ति है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख करोड़ रुपये है।
प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा लागू वक्फ संशोधन अधिनियम, 2013 में वक्फ बोर्ड को अत्यधिक शक्तियाँ प्रदान कर दी गईं, जिससे संपत्ति अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने संशोधन अधिनियम, 2025 की मुख्य विशेषताओं और उसमें पारदर्शिता बढ़ाने के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के समापन पर भाजपा जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यकर्ताओं से अपने-अपने मंडलों में जाकर वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के बारे में समाज को जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह ने किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा ओम प्रकाश केशरी, जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, जिला संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा प्रिंस अहमद, शनि सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, हेमंत त्रिपाठी, चिंतामणि मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र मोंटी, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन वर्मा, मंडल अध्यक्ष नगर पूर्वी डॉली अग्रहरि, नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा सहित विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।