Connect with us

खेल

बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में “मिस्टर यूपी” से नवाजे गए सतेंद्र मिश्रा

Published

on

बहराइच। अगर कुछ करने की ललक हो तो भगवान भी साथ देते हैं । इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है बहराइच के सतेन्द्र मिश्रा ने । वो जिले के ऐसी शख्सियत में शुमार किए जाते हैं जिन्होंने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में कदम रखा और सुल्तान हेल्थ क्लब से जुड़कर अपने गुरु मोहम्मद सुल्तान अहमद के बताए हुए मार्ग पर अपनी डाइट और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखते हुए अथक प्रयास के बाद विगत 24 दिसंबर 2023 को जनपद गोंडा में अवध बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और मिस्टर अवध बन गए l इस कंपटीशन में उन्हें गोल्ड मेडल, फर्स्ट प्राइज ट्रॉफी और गिफ्ट प्राप्त हुए।

26 दिसंबर 2023 को सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में भी भाग लेने के लिए वह बहराइच से मेरठ पहुंचे और ‘यूपी फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन’ की ओर से आयोजित हुए कंपटीशन में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए मिस्टर यूपी बन गए। इस प्रतियोगिता में इन्हें फर्स्ट ट्रॉफी गोल्ड मेडल और कई पुरस्कार मिला।

मीडिया के साथ बातचीत में सत्येंद्र मिश्रा (मिस्टर यूपी ) ने बताया कि, उनके पिता सुरेंद्र मिश्रा एक साधारण किसान हैं। मेरा प्रारंभिक शिक्षा पायनियर स्कूल बहराइच से हुआ। आगे की शिक्षा उन्होंने नंदिनी नगर गोंडा से प्राप्त की है। इसके बाद वह मेडिकल की तैयारी में लग गए।मेडिकल में उन्हें सफलता नहीं मिली तो डीएलएड में आ गए। इस समय वह टीचर ट्रेनिंग पयागपुर से कर रहे हैं साथ-साथ वह बॉडी बिल्डिंग के लिए पूरा समय निकालते हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि आगे वह बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में नेशनल मिस्टर इंडिया कंपटीशन में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करें। बहराइच के इस लाल ने जो कमाल किया है उसकी क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa