Connect with us

वाराणसी

बीसीआई को-चेयरमैन को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, वाराणसी कचहरी में मनाया गया जश्न

Published

on

वाराणसी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी को उनके निष्कासन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने त्रिपाठी के निष्कासन आदेश पर स्टे (रोक) लगा दी है। इस फैसले की सूचना मिलते ही वाराणसी दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और जश्न का माहौल बन गया।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं अनुज यादव और विवेक शंकर तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने श्रीनाथ त्रिपाठी को बधाई दी। मिठाई बांटकर अधिवक्ताओं ने इस फैसले को अधिवक्ता समाज की बड़ी जीत बताया। श्रीनाथ त्रिपाठी को चौकी पर सम्मानित कर उनके संघर्ष को सराहा गया।

अनुज यादव ने कहा कि “श्रीनाथ त्रिपाठी हमेशा अधिवक्ता हितों की आवाज उठाते रहे हैं। उनका निष्कासन न केवल अव्यवहारिक था, बल्कि अधिवक्ता समाज के आत्मसम्मान के खिलाफ भी था। अदालत का यह फैसला न्याय की दिशा में अहम कदम है।”

पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि “यह फैसला अधिवक्ता समाज की एक बड़ी नैतिक जीत है। जिस अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई गई थी, उस पर अदालत ने रोक लगाकर एक सकारात्मक संदेश दिया है।”

इस मौके पर अधिवक्ता समुदाय से विशाल संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से विशाल सिंह, डीएन यादव, विनीत सिंह, नरेश यादव, यशपाल यादव, अनुराग द्विवेदी, नितेश सिंह, प्रतीश राय, राकेश तिवारी, मुकेश सिंह, संदीप यादव, रवि तिवारी, चंद्रेश यादव, योगेंद्र सिंह प्रदीप, सतीश यादव, धनंजय यादव, कृष्ण कुमार पटेल पाजी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यादव, मनोज तिवारी, चंद्रबली पटेल, अजय पाल सहित सैकड़ों अधिवक्तागण शामिल रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa