राज्य-राजधानी
पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर, एक गिरफ्तार

महुआडांड/लातेहार। झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। महुआडांड थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच के घने जंगलों में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चले भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव को मार गिराया। वहीं, 10 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली कुंदन खेरवार को ज़िंदा पकड़ने में भी पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।
सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन, जंगल में की गई घेराबंदी
गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और विशेष बलों की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को देखा, गोलीबारी शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में मनीष यादव मारा गया। वहीं कुंदन खेरवार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अत्याधुनिक हथियार बरामद
मुठभेड़ के स्थल से पुलिस ने दो अत्याधुनिक एक्स-95 ऑटोमैटिक राइफलें बरामद की हैं। डीआईजी पलामू वाई.एस. रमेश ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान अब भी जारी है।
लगातार कार्रवाई से नक्सलियों की कमर टूटी
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही इसी जिले में पुलिस ने जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सब-जोनल कमांडर प्रभात गंझू को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। पप्पू पर 10 लाख और प्रभात पर 5 लाख का इनाम था। इन सफलताओं ने पुलिस का मनोबल और अधिक ऊंचा किया है।
डीजीपी ने जताई सख्ती, कहा – हर कीमत पर समाप्त होंगे नक्सल गढ़
राज्य के डीजीपी ने हालिया कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प अब और मजबूत हो चुका है। आने वाले दिनों में और भी बड़े ऑपरेशन की योजना है।