गाजीपुर
नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को मंगलवार को टाउनहाल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान आकाश कुमार बिन्द पुत्र संतलाल बिन्द उर्फ मुन्ना कुमार, निवासी शाहीपुरा, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर, उम्र 22 वर्ष, के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, वादी मनोज कुमार विश्वकर्मा ने 16 मार्च 2025 को अपनी नाबालिग पुत्री के 15 मार्च को लापता होने की सूचना कोतवाली थाने में दी थी, जिसके आधार पर मु0अ0सं0 179/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान मामले में धारा 87, 64(1) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 को भी जोड़ा गया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपहृता की बरामदगी के साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय टीम शामिल रहें।