वाराणसी
नहर में मिला बाइक सवार युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जिले के मेंहदीगंज गांव (मिर्जामुराद) में देर रात एक नहर में पल्सर बाइक पड़ी हुई ग्रामीणों को दिखाई दी। बाइक नहर के किनारे स्थित एक गोशाला के सामने पड़ी थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी और खजुरी चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने देखा कि बाइक के पास ही एक युवक का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और बाइक नंबर के माध्यम से युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर बड़ी पाही गांव निवासी गौतम राजभर (39 वर्ष), पुत्र लल्लन राजभर के रूप में हुई। मृतक के पिता लल्लन राजभर ने बताया कि गौतम एक शादी में गया हुआ था और वहीं से लौटते समय यह हादसा हुआ। परिजनों को आशंका है कि किसी ने गौतम की हत्या कर उसे बाइक समेत नहर में फेंक दिया।

गौतम तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और राजगीर का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटनास्थल पर पहुंची मृतक की मां शांति देवी और पत्नी चाँदनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के तीन पुत्र बताए गए हैं।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक शराब के नशे में था। बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी, जिससे बाइक फिसलकर वह नहर में गिर पड़ा। यही उसकी मौत का कारण हो सकता है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
वहीं, परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि युवक के सिर और चेहरे पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। खजुरी चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी ने भी प्राथमिक जांच में यही कहा कि युवक नशे में था और बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे उसकी मृत्यु हुई।