वाराणसी
नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति-बेटी घायल

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका पति और मासूम बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसा छित्तूपुर ओवरब्रिज पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने स्कूटी सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान नीलम सोनकर (32) के रूप में हुई है, जो छित्तूपुर, सिगरा की रहने वाली थीं। हादसे में उनके पति राजू सोनकर (36) और सात वर्षीय बेटी गौतमी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी नशे में धुत अर्टिगा चालक ने सामने से टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अर्टिगा चालक पूरी तरह नशे में था और नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी कई मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार सवार दो युवक भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही सिगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल लाइफलाइन अस्पताल पहुंचाया। नीलम सोनकर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाके में इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग उठ रही है।