Connect with us

वाराणसी

धन्यवाद यात्रा से कांग्रेस ने दिखायी ताकत, यूपी भर में चला जनसंपर्क अभियान

Published

on

जातीय जनगणना को लेकर केंद्र पर कांग्रेस का दबाव, अजय राय बोले— “सरकार हुई मजबूर”

वाराणसी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में शनिवार को वाराणसी में ‘धन्यवाद यात्रा’ निकाली गई। यह यात्रा छावनी स्थित विवेकानंद पार्क से आरंभ होकर कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क तक निकाली गई।

मीडिया से बातचीत में अजय राय ने बताया कि कांग्रेस द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में धन्यवाद यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में वाराणसी में भी यह आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Advertisement

अजय राय ने कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी की जीत और कांग्रेस पार्टी के प्रयासों के चलते अब केंद्र सरकार जातीय जनगणना के लिए मजबूर हुई है। यह हमारी बड़ी जीत है और इसके लिए हम प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की यह मुहिम समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने के लिए एक मजबूत कदम है और कार्यकर्ताओं में इससे नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa