मिर्ज़ापुर
दलित सम्मान को लेकर गरमायी सियासत, भाजपा ने उठाया सपा की नीयत पर सवाल

मिर्जापुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल (अंबेडकर पार्क) पर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में हुए इस धरना-प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य समाजवादी पार्टी द्वारा डॉ. अंबेडकर की छवि के कथित अपमान के खिलाफ आवाज उठाना रहा।
धरने में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी ने बाबा साहेब की तस्वीर से आधा चेहरा हटाकर अखिलेश यादव का चेहरा जोड़कर उन्हें अपमानित किया है। यह दलित समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा बाबा साहेब के विचारों की तुलना अपने नेता से कर दलितों का अपमान कर रही है।
मड़िहान विधायक एवं पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने भी सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “बाबा साहेब ने जीवनभर समानता और अधिकारों के लिए संघर्ष किया, जबकि अखिलेश यादव सिर्फ परिवार की राजनीति तक सीमित रहे।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सपा ने कभी किसी दलित को मुख्यमंत्री या शीर्ष संगठनात्मक पद पर बैठाया?
धरने में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सपा का इतिहास दलितों के साथ विश्वासघात से भरा है। उन्होंने कहा, “दलितों के नाम पर केवल प्रतीकात्मक राजनीति की जा रही है, जबकि वास्तविक नीति और प्रतिनिधित्व से उन्हें वंचित रखा गया है।”
प्रदर्शन के दौरान अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने सपा पर “परिवारवाद” को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, “अखिलेश यादव के पास न नीति है, न नीयत। दलित समाज अब जागरूक है और ऐसे दिखावटी सम्मान को खारिज करता है।”
भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थलों को “पंचतीर्थ” के रूप में विकसित कर सच्चे अर्थों में उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
धरना प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, जिलामंत्री हेमंत त्रिपाठी, गौरव ऊमर, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नागेश्वर तिवारी, ST मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन वर्मा समेत नगर मंडल अध्यक्षगण व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।