Connect with us

गाजीपुर

तेज रफ्तार बाइक पलटने से युवक की मौत, दूसरा गंभीर

Published

on

गाजीपुर। जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र के दूरहिया कस्बे स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात लगभग 12 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही मोटरसाइकिल मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

जानकारी के अनुसार, सब्बलपुर कला गांव निवासी मनीष कुमार बिंद (22) पुत्र रामदयाल बिंद अपने साथी दीपक कुमार बिंद (24) पुत्र जवाहिर बिंद के साथ हमीदपुर कटहरा स्थित ननिहाल में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। दूरहिया मोड़ के पास बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े।

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दीपक की हालत देखते हुए उसे सदर अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक मनीष के पिता रामदयाल ने बताया कि दीपक का मामा छांगुर पीछे से दूसरी बाइक से आ रहा था और उसने ही परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

मनीष चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई गोविंद, छोटी बहन सीमा और सबसे छोटा भाई अनीस है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। पिता रामदयाल किसान हैं। इस हादसे से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa