वाराणसी
तीन दिन में नहीं चुकाया बकाया तो जायेगी संपत्ति, वीडीए ने दी अंतिम चेतावनी

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए तीन दिन के भीतर बकाया राशि जमा करने का अल्टीमेटम जारी किया है। शनिवार को वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में संपत्ति अनुभाग से जुड़े मामलों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें बड़े बकायेदारों से वसूली, किराये पर आवंटित संपत्तियों की स्थिति और लंबित प्रकरणों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
सचिव ने निर्देश दिया कि बार-बार नोटिस के बावजूद भुगतान न करने वालों की संपत्तियों को निरस्त करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। खासतौर पर संपत्ति अनुभाग के 20 प्रमुख बकायेदारों की योजनावार समीक्षा की गई और RMS पोर्टल पर किराये की संपत्तियों का विश्लेषण भी किया गया।
बैठक में लालपुर आवासीय योजना, देवकी नंदन हवेली, अशोक बिहार, बड़ी गैबी, पिचास मोचन, शास्त्रीनगर योजना, गांधी नगर, विनायक आवासीय योजना, गंगा नगर, पांडेयपुर, रामनगर और संजय गांधी नगर तथा नदेसर क्षेत्र की आवासीय परियोजनाओं का बारीकी से परीक्षण किया गया।
सचिव ने चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर सभी बकायेदारों से संपर्क कर वसूली सुनिश्चित की जाए, अन्यथा संपत्ति निरस्तीकरण समेत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही नदेसर मीट मार्केट के पुराने व्यवसायियों से संपर्क कर बकाया राशि जमा कराकर शीघ्र रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी संपत्ति अधिकारी, सहायक संपत्ति अधिकारी और पटल सहायक को दिए गए।
बैठक में संपत्ति अधिकारी आनंद प्रकाश तिवारी, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश दुबे और पटल सहायक समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।