चन्दौली
डॉ. बबुआ की पुण्यतिथि पर सैम हॉस्पिटल में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर कल

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांच, दवाओं का होगा मुफ्त वितरण
चंदौली। समाजसेवी एवं सैम हॉस्पिटल के चेयरमैन स्व. डॉ. बबुआ की पुण्यतिथि 28 मई, बुधवार को श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर गरीब एवं असहाय मरीजों के लिए निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
प्रबंध निदेशक डॉ. एस.जी. इमाम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर सैम हॉस्पिटल, वार्ड नंबर 14, गांधी नगर, श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर गली में आयोजित किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच एवं निःशुल्क उपचार किया जाएगा, साथ ही दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।
ज्ञात हो कि स्व. डॉ. बबुआ ने अपने जीवनकाल में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय मरीजों का सेवा-भाव से उपचार किया। उन्हीं की स्मृति में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अज्मे ज़हरा द्वारा महिलाओं के रोगों की जांच की जाएगी, वहीं बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा बच्चों का उपचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेट, लीवर सहित अन्य बीमारियों की भी जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी।
डॉ. इमाम उर्फ गजंफर ने बताया कि पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेगा कैम्प का लाभ उठाएं।