चन्दौली
डॉ. अंबेडकर विद्यालय में मेधावी छात्रों का सम्मान, शिक्षा को बताया गया सफलता का मंत्र

सकलडीहा(चंदौली)। कस्बा के भोजापुर डॉ.अम्बेडकर विद्यालय में सोमवार को उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 हाईस्कूल में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ.अम्बेडकर विद्यालय के डायरेक्टर आर. के. प्रसाद और विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार ने माँ सरस्वती व बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के प्रातिमा पर दिप प्रज्ज्वलित माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
इस दौरान डॉ. अम्बेडकर विद्यालय के मेघावी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के डायरेक्टर आर. के. प्रसाद ने कहा कि आज लगातार चार वर्षों से डॉ. अम्बेडकर स्कूल के छात्रों ने जिले में तीसरा स्थान एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यायल का मान बढ़ाया है।
वहीं विद्यायल के होनहार छात्र यश कुमार जायसवाल पुत्र श्री दीप नारायण जायसवाल ने 93.5% अंक पाकर नाम रोशन किया। वहीं दूसरे स्थान पर प्रतीक यादव पुत्र श्री धनंजय यादव ने 90.83% अंकों के साथ प्राप्त किया।
तीसरा स्थान प्रशांत दीक्षित पुत्र श्री शिवानंद दीक्षित ने 89.83% अंकों के साथ और चौथा स्थान अमन यादव पुत्र श्री अनिल यादव ने 89% अंकों के साथ प्राप्त किया।
विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार, रमेश कुमार, उदय कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, आनन्द कुमार, बृजमोहन जी, हरिओम, राजीव कुमार, राहुल कुमार, रामविलास कुमार, चन्दन कुमार, सुनील कुमार, लीलावती, चिन्ता, वंदना सहित अन्य उपस्थित रहे।