वाराणसी
डेमू ट्रेन से गिरकर अज्ञात यात्री की मौत

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास बीती रात डेमू ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात यात्री की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गाजीपुर से प्रयागराज जा रही डेमू ट्रेन (संख्या 65118) सोनबरसा गांव के समीप थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के दरवाजे पर बैठा यात्री अचानक चलती ट्रेन से नीचे गिर गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से जंसा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के चलते ट्रेन लगभग 25 मिनट तक मौके पर रुकी रही, जिससे प्रतापगढ़-बनारस पैसेंजर ट्रेन समेत अन्य सेवाएं प्रभावित हुईं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी जांच में पता चला कि वह मोबाइल 10 दिन पूर्व कैंट स्टेशन से चोरी हुआ था।