वाराणसी
डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार छात्र की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में डोमैला गांव निवासी मिथिलेश बिंद उर्फ त्रिवेणी (20 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कछवां-कपसेठी मार्ग पर चार घंटे तक चक्का जाम किया, जिसे अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त कराया गया।
जानकारी के अनुसार मिथिलेश बिंद समान लेने के लिए बाइक से कछवां रोड जा रहे थे। इसी दौरान कपसेठी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मिथिलेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसी दौरान मिर्जापुर के कछवां बाजार थाना क्षेत्र की साजिदा बेगम, जो अपने पति नफीस खान के साथ बाइक से साजिदा बेगम प्राथमिक विद्यालय जा रही थीं, डंपर की चपेट में आकर घायल हो गईं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के तुरंत बाद पहुंची पीआरबी 112 की पुलिस ने कथित रुपया लेकर डंपर चालक को फरार करा दिया। इस आरोप को लेकर ग्रामीणों ने कछवां-कपसेठी मार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना पाकर मिर्जामुराद, कपसेठी, जंसा और राजातालाब थानों की पुलिस बल के साथ एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिजन मृतक परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी देने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
लगभग चार घंटे चले जाम के बाद मौके पर पहुंचीं राजातालाब एसडीएम शिवानी सिंह और एडीसीपी गोमती जोन वैभव बांगर ने 10 लाख रुपये की सहायता और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक मिथिलेश इसी वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर चुका था और तीन भाइयों तथा एक बहन में सबसे छोटा था। गांव के वर्तमान प्रधान कैलाश पटेल, जो मृतक के चाचा हैं, के घर 29 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन मिथिलेश की असमय मौत से माहौल मातम में बदल गया। मृतक की मां फुला देवी और बहन ममता का रो-रो कर बुरा हाल है।