दुर्घटना
ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत, पति घायल

मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे; खुशियों के बीच छाया मातम
पीलीभीत। बीसलपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आसाम चौराहे पर हुआ, जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, भदारा गांव निवासी राम मूर्ति अपनी पत्नी चांदनी और एक वर्षीय बेटी के साथ मोटरसाइकिल से जौनपुर गांव में अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चांदनी और उनकी मासूम बेटी ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में राम मूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाध्यक्ष पवन कुमार पांडे ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां रोते-बिलखते परिवार का हाल बेहाल था। इधर, जिस शादी समारोह में यह परिवार जा रहा था, वहां भी मातम का माहौल छा गया और तैयारियों के बीच सन्नाटा पसर गया।