वाराणसी
जिला जेल परिसर में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। जनपद के हुकुलगंज (चौकाघाट) स्थित जिला जेल के पास रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने जेल प्रशासन को तुरंत सूचित किया। जानकारी के मुताबिक, जेल की बाउंड्री के भीतर कूड़े-कचरे का ढेर रखा गया था और आशंका जताई जा रही है कि कूड़े में लगी आग ने बाउंड्री क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बाउंड्री क्षेत्र में बंदियों से खेती भी करवाई जाती है। आग की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। जेल के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है।
Continue Reading