खेल
चेन्नई की लगातार पांचवीं हार, प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म; पंजाब ने चटाई धूल

नई दिल्ली। IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को जबरदस्त झटका लगा जब पंजाब किंग्स ने उन्हें उनके घरेलू मैदान चेपॉक में चार विकेट से हरा दिया। यह चेन्नई की लगातार पांचवीं हार थी, जिसके साथ ही वे इस सीजन की प्लेऑफ रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। इस हार ने चेन्नई की रणनीति और फॉर्म दोनों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम करन की 88 रनों की पारी के दम पर 190 रन बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। पंजाब की गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल चमके, जिन्होंने चार अहम विकेट लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत सधी हुई रही। प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक जमाया, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया। पंजाब ने 19.4 ओवर में मुकाबला अपने नाम किया और अंक तालिका में सीधे दूसरे स्थान पर छलांग लगा दी।
चेन्नई की घरेलू मैदान पर यह लगातार पांचवीं हार थी, जो टीम के इतिहास में पहली बार हुआ है। इससे पहले उन्होंने कभी भी इतने मैच लगातार अपने घर में नहीं गंवाए थे। इस प्रदर्शन के बाद चेन्नई की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है और वे तालिका में सबसे नीचे, 10वें स्थान पर पहुंच चुके हैं।
वहीं पंजाब की टीम 13 अंकों के साथ प्लेऑफ की मजबूत दावेदार बन चुकी है। अब तक के प्रदर्शन को देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तालिका में शीर्ष पर है, लेकिन पंजाब ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि खिताब की दौड़ में वह पूरी ताकत से उतरी है।