Connect with us

पूर्वांचल

चंदौली : पर्यटकों के लिए 10 फरवरी से खुलेगा नौगढ़ का औरवाटांड एवं छानपातर वाटरफॉल

Published

on

नौगढ़ स्थित औरवाटांड एवं छानपातर वाटरफॉल का डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने एडवेंचर गेम्स, खेलकूद, कैंटीन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया। सुरक्षा की दृष्टि से जालियों की पर्याप्त व्यवस्था करने का आदेश दिया।

चंदौली जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे विकासात्मक कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के बाद डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि, निश्चित समय सीमा के अंदर काम पूरा करें और अभी तक जितने काम हुए हैं, वे संतोषजनक नहीं है।

डीएफओ को निर्देशित करते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्था को नोटिस देने के आदेश दिया है। इस नोटिस के पीछे मुख्य कारण बताया जा रहा है कि, निर्माण प्रक्रिया में किसी तरह का अवरोध पैदा ना हो और ना ही क्वालिटी से समझौता हो।‌ पर्यटक जब यहां पर घूमने आए तो उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa