गाजीपुर
ग्राम प्रधान पर बिना अनुमति जेसीबी से खुदाई और मिट्टी बेचने का आरोप

गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के पचौरी ग्राम सभा में तालाब से अवैध खनन का मामला उजागर हुआ है। ग्राम प्रधान पर बिना अनुमति के जेसीबी से खुदाई कराने और निकाली गई मिट्टी को बेचने का आरोप लगाया गया है। इस संदर्भ में स्थानीय निवासी मनोज कुशवाहा ने मुख्यमंत्री पोर्टल और तहसील प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के पति द्वारा ग्राम सभा की जमीन में स्थित तालाब की खुदाई की जा रही है, जिसमें जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि खुदाई से निकाली गई सैकड़ों ट्राली मिट्टी को बेचा गया है।
मनोज कुशवाहा ने ग्राम विकास कार्यों और मनरेगा से कराए गए अन्य कार्यों में भी अनियमितता का आरोप लगाया है। हालांकि, ग्राम प्रधान के पति, विनय कुमार गुप्ता का कहना है कि मिट्टी प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री निर्माण के लिए निकाली जा रही है।
खंड विकास अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मिट्टी गांव के विकास कार्यों के लिए निकाली गई है और जेसीबी का खर्च ग्राम प्रधान स्वयं वहन कर रहे हैं।
तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और मिट्टी की खुदाई की अनुमति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे खनन विभाग का मामला बताया। इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि क्या आम नागरिकों और सत्ताधारी व्यक्तियों के लिए नियमों का पालन अलग-अलग होता है।